हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यपारियांे ने लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर बस अड्डे के पास केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। आवाजाही महंगी हो रही है, जिससे घरेलू बजट बिगड़ रहा है। साथ ही बाजारों में खाद्य सामग्री के रेट भी बढ़ रहे हैं। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर जनता को ठगा जा रहा है। सरकार जनता को राहत देने की बजाय मूलभूत सुविधाओं के दाम बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है। उन्होंने कहाकि पेट्रोल डीजल को जीएसटी से बाहर कर लगने वाले अतरिक्त कर को कम किया जा सकता है। जिस पर सरकार मूकदर्शक बनी हुई है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सेठी ने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल आम आदमी के बजट से बाहर हो गया है। निम्न वर्गीय व्यक्तियों ने वाहन चलाने ही बंद कर दिए हैं। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि लॉकडाउन से पहले ही आमजनमानस हो या व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। बच्चों के स्कूलों की फीस, बिजली, पानी के बिल जमा करने के पैसे नहीं हैं, ऐसे में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से घरेलू हर सामान महंगा होता जा रहा है। लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी जनता को रुला रही है, जिसका जवाब जनता समय पर जरूर देगी। विरोध जताने वालो में मुकेश अग्रवाल, दलजीत सिंह, गौरव गौतम, सोनू चौधरी, हन्नी दामिर, सन्नी दामिर, धर्मपाल सिंह, नरेश चौहान, हर्ष गम्भीर,रवि जोशी उपस्तिथ रहे।