हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश की पूर्ववर्ती सरकारें जो कार्य सोचती रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वह कार्य करके दिखाया है। हमारी सरकार ने उन सभी कार्यों को बेहतर तीव्र गति के साथ और पारदर्शिता के साथ किया है जिसमें हरिद्वार में देश का सबसे बड़ा एसटीपी प्लांट स्थापित होना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना को धरातल पर उतारना। ऑल वेदर रोड और उत्तराखंड में 4 नए मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति, यह ऐसे प्रमुख कार्य हैं जो पूर्ववर्ती सरकारों की केवल सोच में थे और हमने करके दिखाएं हैं। उन्होंने कहा कि 19वीं शताब्दी अंग्रेजों की थी, बीसवीं शताब्दी कांग्रेस की थी और 21वीं सदी भारतीय जनता पार्टी की है। यह सिद्ध हो गया है। उन्होंने कहा कि देश में आज बड़े विजन वाली सरकार काम कर रही हैं, जो अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति के विकास को संकल्पित हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अब तक की सरकारें सिर्फ इसके आंकड़े जुटाती थीं कि कितने घरों को बिजली मिली और कितने घरों को बिजली देना है। लेकिन, भाजपा सरकार का विचार है कि सभी घरों को बिजली मिलेगी और सब कुछ मिलेगा। राज्य के सुदूर इलाकों में सौर ऊर्जा से बिजली दी जा रही है। नदियों के जरिए जल परिवहन काट संचालन शुरू किया गया है। भाजपा सरकार ने बहुआयामी और नई सोच के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सौर ऊर्जा उत्पादन का बड़ा केंद्र भारत में स्थापित कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश में जो पूर्वर्ती सरकारी रही हैं वे परिवारों की पार्टी की रही हैं, लेकिन वर्तमान में जो सरकार है वह लोकतांत्रिक व्यवस्था से आमजन द्वारा चुनी हुई सरकार है, जो आमजन के हित में लगातार अच्छे निर्णय ले रही है। कार्यक्रम में गुरु मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी भगवत स्वरूप शास्त्री ने भी सभी को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के डायरेक्टर राजकुमार शर्मा ने और अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने की।