हरिद्वार। नार्थ ब्राजील की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ पारा का गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी हरिद्वार के साथ रिसर्च, कल्चर एवं हायर एजुकेशन के क्षेत्र मंे कोपरेशन एग्रीमेंट डॉक्यूमेंट रिलीज किया गया। ब्राजील में आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय मीटींग में फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ पारा द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पक्षी वैज्ञानिक प्रोफेसर एमेरिटस दिनेश चंद्र भट्ट को आमंत्रित किया गया था। इस सन्दर्भ में प्रोफेसर दिनेश भट्ट 7 से 12 दिसंबर तक ब्राजील की यात्रा पर थे। एग्रीमेंट डॉक्यूमेंट को फेडरल यूनिवर्सिटी के अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग कोर्डिनेटर प्रोफेसर जो मार्सेलो द्वारा प्रोफेसर दिनेश भट्ट को प्रदान किया गया।
मीटिंग में जर्मन रिसर्च फाउंडेशन तथा अन्य फंडिंग एजेंसी के प्रतिनिधियों की उपस्तिथि मंे तीन विश्वविद्यालयों ( भारत की गुरुकुल कांगड़ी, रूस की चुवाश यूनिवर्सिटी व मैक्सिको की यूजेइडी यूनिवर्सिटी ) के साथ फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ पारा का कोलबोरशन एग्रीमेंट एवं सयुक्त रूप से कार्य करने की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ।
प्रोफसर दिनेश भट्ट के अनुसार गुरुकुल वि वि व ब्राजील विवि के बीच इस एमओयू से शोध छात्र-छात्राओं को ग्लोबल स्तर पर कई अनछुए पहलुओं पर विस्तार से कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।