हरिद्वार। आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग को लेकर सैनी समाज लामबंद हो गया है। लक्सर में आयोजित सैनी समाज की बैठक में वक्ताओं ने जनपद में कम से कम दो सीटों पर समाज के व्यक्तिों को टिकट दिए जाने की मांग की है।
सैनी समाज का कहना है कि समाज ने हमेशा भाजपा का समर्थन किया है। जनपद में सैनी मतदाताओं की संख्या लगभग दो लाख है। लेकिन इसके बाद भी सैनी समाज को टिकट देने में तवज्जो नहीं दी जाती है, जिसका समाज हकदार है। कहा कि कलियर सीट पर भाजपा सैनी समाज को टिकट देती है, लेकिन यहां समाज के मतदाताओं की संख्या सीमित होने के कारण सीट पर प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा है। लक्सर विधानसभा सीट पर सैनी मतदाताओं की संख्या 18 हजार से अधिक है। भाजपा यदि इस सीट पर सैनी समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाती है तो जीत तय है। उन्होंने लक्सर विधानसभा सीट पर सैनी प्रत्याशी उतारने और जनपद में कम से कम दो सीटों पर समाज को टिकट दिए जाने की मांग की। इस दौरान वक्ताओं द्वारा स्थानीय विधायक संजय गुप्ता का विरोध किया। साथ ही उन्हें टिकट न दिए जाने की मांग की।