हरिद्वार। जिला कोविड सैंपलिंग को लेकर फिर से चर्चा में आ गया है। यहां एक युवक ने कोविड जांच नहीं कराई थी। इसके बावजूद उसके मोबाइल पर कोविड जांच की रिपोर्ट आई है।
मामला लक्सर के सीमली गांव का है। अमरपाल नाम के युवक के मोबाइल पर उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट आई है। अमरपाल का कहना है कि उसे मोबाइल पर एक मैसेज मिला। मैसेज में उसकी कोविड जांच रिपोर्ट की सैंपलिंग की जानकारी दी गई है। मैसेज देखकर अमरपाल हक्का-बक्का रह गया। अमरपाल ने मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया। क्लिक करते ही सैंपलिंग की पूरी रिपोर्ट खुल गई। रिपोर्ट में अमरपाल का कोविड टेस्ट उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गोपालपुर सेंटर में सैंपल लेकर किए जाने की जानकारी दी गई है। दिलचस्प बात ये है कि रिपोर्ट में अमरपाल और उसके पिता का नाम तथा उसका मोबाइल नंबर दर्ज है। सैंपल लेने का स्थान गोपालपुर बिजनौर दर्शाया गया है।
वहीं अमरपाल का कहना है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उसने हाल-फिलहाल कोविड की कोई जांच नहीं कराई है। उसने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज पहले ही लगवाईं हैं। जबकि सैंपलिंग की रिपोर्ट में उसे दोनों डोज नहीं लगने की जानकारी दी गई है। मैसेज आने के बाद उसने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अलावा उत्तराखंड कोविड हेल्पलाइन पर काल करके जानकारी करने और अपनी शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। लेकिन उसे कोई जानकारी नहीं मिल सकी।