हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सराय रोड स्थित सब्जी मंडी मेे बीती 5 जनवरी को मोबाईल की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनके पास से करीब 4 लाख का माल भी बरामद किया है।
ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौ० चाकलान ज्वालापुर निवासी आवेश अली ने पुलिस में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि 5 जनवरी को ज्वालापुर सराय रोड मेे स्थित उसकी मोबाईल से अज्ञात चोरों ने दुकान की दिवार तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा दुकान से मोबाईल फोन, पैन ड्राईव, मैमोरी कार्ड, पावर बैंक, स्पीकर, डाटा केवल आदि काफी सामान चोरी कर ली गयी है।
पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चौक किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चौकिंग कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा।पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम राकेश कुमार पाठक पुत्र उमाशंकर पाठक नि० सुबेदार नगर चारवार मंधना कानपुर उ०प्र० हाल निवासी पदार्था थाना पथरी हरिद्वार और प्रदीप कुमार पुत्र स्व० पूरण सिंह कश्यप नि० गुर्जर बस्ती थाना पथरी, हरिद्वार बताया। पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 4 लाख रुपए की कीमत का सामान जिनमे पुलिस ने मोबाइल टच स्क्रीन-04 (एप्पल और अन्य कंपनियां), मोबाईल की पैड-06, पैन ड्राईव – 12, 02 अदद टीवी सैमसंग व अन्य कम्पनी, 02 अदद सिलेण्डर, मैमोरी कार्ड 29, पावर बैंक-03, मोबाईल चार्जर-04, ब्लू टुथ – 02,स्पीकर- 03, डाटा केवल 05 बरामद किया है इसके अलावा आरोपियों के पास से एक बैग और बिना नंबर की 1 अपाचे कम्पनी की मोटरसाईकिल भी मिली है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।