मंडल अध्यक्ष विकास पाल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने दी स्व. अटल को श्रद्धांजलि

Haridwar Latest News political Politics Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

खानपुर विधानसभा क्षेत्र के लंढोरा मंडल अध्यक्ष विकास पाल के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन “सुशासन दिवस” के रूप में मनाया गया। इस दौरान पंडित प्रदीप भट्ट द्वारा हवन पूजन कराया गया। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने स्व. अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद पूर्व प्रधान गजराज सिंह की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में बोलते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं लंढोरा मंडल के प्रभारी अनिल शर्मा ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए कहा कि पार्टी की स्थापना से लेकर पार्टी को शीर्ष तक पहुंचाने में उन्होंने अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने अटल जी के समाज को दिए गए अतुलनीय योगदान को याद करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से अटल जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। मंडल अध्यक्ष विकास पाल ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि विश्व के आर्थिक प्रतिबंध के बावजूद भी दृढ़ संकल्प ओर अटल इरादों के चलते उन्होंने सफल परमाणु परीक्षण कर भारत को एक नई दिशा दी। साथ ही कहा कि इस परीक्षण से विश्व मे भारत का भी कद बढ़ा। इस दौरान प्रदीप पाल, ठाकुर संजय सिंह, सचिन गुर्जर, डॉ. रवि चौधरी, संदीप सैनी, अशोक जताना, पार्षद मयंक पाल, मेनपाल, रविन्द्र बब्बर, सतीश धीमान ने भी अपने विचारों के माध्यम से स्व. जी कक श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रवि कश्यप, रजत गौतम, अर्जुन सिंह, चौधरी मयंक सिंह, गोविंद बालियान, डॉक्टर सुदेश चौधरी, चौधरी करमिंदर सिंह, नितिन चौधरी, चंदन सिंह, अंकित गौड़, विजय पाल सिंह पवार, बृजपाल सिंह, अभिषेक, धनंजय शुक्ला, मनोज पाल, ध्रुव सिंह, शोभित गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *