हरिद्वार। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा में गृहक्लेश के चलते एक शख्स ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि, रुड़की के डंढेरा निवासी अमन (36 वर्ष) की शादी करीब 16 साल पहले सोनिया (33 वर्ष) से हुई थी। अमन पहले चालक था, लेकिन फिलहाल वो मजदूरी करता था। अमन और सोनिया को एक बेटा और एक बेटी है। पिछले कुछ दिनों से अमन का पत्नी से विवाद चल रहा था। अमन का आरोप था कि सोनिया बच्चों की परवरिश ठीक तरीके से नहीं कर रही थी। सोनिया पति के काम पर नहीं जाने से परेशान थी, जिसको लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। रविवार को भी इनके बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद अमन गुस्से में पत्नी पर जोर-जोर से चिल्लाने लगा और तैश में आकर रसोई में रखे चाकू से सोनिया के पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।
हमले के बाद सोनिया लहुलुहान होकर गिर पड़ी। अमन को सोनिया पर चाकू से वार करते देख अमन की मां और बच्चे चीखने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि अमन घर पर ही मौजूद था। पुलिस पूछताछ में अमन ने बताया कि वो पत्नी को कई बार समझा चुका था कि घर से बिना बताए न जाए लेकिन उसने बात नहीं मानी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद अमन की मां पोते को लेकर कहीं गायब हो गई। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। हत्या में उपयोग चाकू को पुलिस ने बरामद कर लिया है। सीओ विवेक कुमार ने कहाकि मृतका के मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है।