सड़क जाम करने और रिक्शा चालक को पिटने पर हुआ था हंगामा
हरिद्वार। बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित एक पेट्रोल पंप पर झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट बताया जा रहा है। जबकि झगड़ा यात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच का है।
हुआ यूं की शनिवार की रात्रि हरियाणा के चार यात्री अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवान के लिए पेट्रेल पंप पहुंचे। पेट्रोल पंप पहुंचकर उन्होंने पहले सही लाईन में लगी गाडि़यों के बीच अपनी गाड़ी लगाने का प्रयास किया। जिसका लाईन में लगे लोगों ने विरोध किया। बताते हैं कि विरोध करने के बाद चारों लोगों ने अपनी गाड़ी पीछे कर ली। इसी दौरान दो-तीन गाडि़यों में सीएनजी भरी होगी की उन्होंने फिर से अपनी गाड़ी को बीच लाईन में लगाने का प्रयास किया, जिसका पुनः लोगों ने विरोध किया। शराब के नशे में धुत हरियाणा के यात्रियों ने अपनी गाड़ी को वहां से हटाकर बीच सड़क में खड़ा कर दिया। जिस कारण से मार्ग अवरूद्ध हो गया। वहां से गुजर रहे एक रिक्शा चलक ने यात्रियों से गाड़ी को हटाने की बात कही तो वह आगबबूला हो गए और उन्होंने जमकर रिक्शा चालक की पिटाई की। रिक्शा चालक की पिटाई के कारण लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और लोगों ने फिर यात्रियों को पिटना शुरू किया। जिस कारण से वह अपनी जाने बचाने के लिए पेट्रोल पंप की ओर दौड़े, जहां भी लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की। हंगामा बढ़ता देख कुछ लोगों ने बीच बचाव किया और किसी तरह से हरियाणा के यात्रियों को लोगों के चंगुल से बामुश्किल बचाया। लोगों ने यात्रियों को तीर्थनगरी में आकर शराब ना पीने और अभद्रता ना करने की चेतावनी देकर छोड़ा। जिसके बाद हंगामा समाप्त हो पाया।