रेलवे कर्मी की सूझबूझ से टल बड़ा रेल हादसा, जानें क्या है मामला

Crime dehradun Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की-लंढोरा/संवाददाता

रात्रि शीत लहर सर्दी में पेट्रोलिंग कर रहे भारतीय रेलवे के कर्मचारी की सूझबूझ से एक बड़ा हादेसा होने से टल गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात रेलवे के कर्मचारी नरेन्द तोमर रात्रि में पेट्रोलिंग कर रहा था। जब वह ट्रैक चेक रहा था। तभी उसने देखा कि रेलवे क्रासिंग में लगी प्लेट टूटी हुई है ओर बैगमपूरा एक्सप्रेस डोसनी स्टेशन के पास पहुचने वाली है। रेलवे कर्मचारी ने अपना सूझबूझ का परिचय देते हुए स्टेशन मास्टर को फोन से सूचित किया, जिसके बाद लंढौरा रेलवे स्टेशन से लेकर मुरादाबाद तक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तेज गती से चलने वाली रेलवे गाड़ी बैगम पूरा एक्सप्रेस को आनन-फानन में डोसनी स्टेशन पर रोका गया। रेलवे कर्मचारी नरेन्द तोमर ने अप लाइन 1549 क्रासिंग में टूटी पड़ी प्लेट को करीब एक घंटे में ठीक कर दिया। जब तक बैगमपूरा एक्सप्रेस गाड़ी डोसनी स्टेशन पर ही खड़ी रही। ट्रैक ठीक होने के बाद रेलवे विभाग ने चैन की सांस ली। यदि इस हादसे में थोड़ी सी भी चूक हो जाती, बड़ा हादसा हो सकता था। यही नही गत दिनो पूर्व भी रेलवे ट्रैक की जिंग प्लेट टूट गई थी। उस समय भी टूटी प्लेट की सूचना भी रेलवे कर्मचारी नरेन्द तोमर ने अपने अधिकारीयों को दी थी जिसके बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मंच गया था। और नंदा देवी एक्सप्रेस देहरादून से नई दिल्ली को आननफानन में रोका गया था जिसको नरेन्द तोमर ने ही ठीक किया था। तब जाकर रेलवे संचालन किया गया था। रेलवे विभाग के कर्मचारी नरेन्द तोमर के सूझबूझ परिचय के कारण रेलवे ट्रक पर दो रेलवे हादसे होने से बच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *