यज्ञ के आयोजन से मानव में आयी विकृतियां अपने आप दूर होती है: आचार्य रजनीश

dharma Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

आशीर्वाद एंक्लेव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ रविवार को यज्ञ का समापन हो गया। समापन पर भारी संख्या में लोगों ने भाग हिस्सा लिया। इस मौके पर आयोजित भंडारे में दूर-दूर के के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व हवन किया गया। इस दौरान सबसे पहले कथा वाचक व उनके सहयोगियों ने हवन किया। उसके बाद यज्ञ में शामिल यजमानों ने हवन किया। इसके उपरांत यज्ञ में आए सैकड़ों लोगों ने आहुति डालकर सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। कथा व्यास आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री ने कहा कि किसी भी यज्ञ के होने से मानव में आयी विकृतियां अपने आप दूर हो जाती है। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के माध्यम से समाज में एकजुटता आती है। हवन करने से देवता प्रसन्न होकर मानव का कल्याण करते हैं। कथा व्यास आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री ने कहा कि गुरु का नाम जपने मात्र से ही तमाम पापों का नाश हो जाता है। इस मौके पर राजन आहूजा, विशाल आहूजा, अमित सेन, बिजेंद्र महेश्वरी, गुरु शरण जुल्का, सुनील धीमान, अनिल मेटकरी, रिशू, आशीष वर्मा, अजय अवस्थी, जोगेंद्र महंत, रिंपी राणा, सचिन राणा, बबीता अग्रवाल, उषा त्यागी, महेंद्र कंसल, अजय कंसल, सतीश शिवा,संजीव ग्रोवर, सोनिया गोस्वामी, कामेश्वरी सेमवाल, सोनिया वर्मा, सुनीता, दीप्ति शिवा, राखी आहूजा, नरेश गोयल, विनोद वर्मा, राधेश्याम उनियाल ,इंद्रमणि सेमवाल, गणेश नोटियाल, प्रकाश सेमवाल, मुकेश पैन्यूली, अवधेश, सोनू लक्खा, मंगल आदि श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *