हरिद्वार। उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड व रुड़की नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक घर में छापेमारी कर 50 किलो प्रतिबंधिम मांस के साथ एक महिला समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मांस के अतिरिक्त औजार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोेनों आरांेपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सल्फर मोड़ पर ग्राम बढेडी राजपूतान में वरीश के घर गौकशी की सूचना मुखबिर द्वारा मिली। सूचना पर उप निरीक्षक आशीष कुमार ने चौकी शांतरशाह से उपनिरीक्षक अकरम अहमद को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने वरिश के घर पर दबिश दी, तो घर के एक कमरे में शहनाज पत्नी वरीश व एक आयान पुत्र वरीश बैठे गौ मांस को पैक कर रहे थे तथा लड़का कटान कर रहा था। पूछताछ में आयान ने बताया कि मंगलवार की प्रातः 4 बजे उसने अपने पिता वरिश के साथ मिलकर जंगल में एक काले रंग की गाय काटी है। जिसका सिर एवं खाल जंगल में ही दबा दिए हैं। कुछ गौ मांस उसके पिता ने रुड़की क्षेत्र में सप्लाई किया है। कुछ गौ मांस को बिक्री के लिए यहां घर पर छोड़ा गया है, जिसकी काट छांट कर पैकिंग कर गांव में बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने वरीश की पत्नी व उसके बेटे आयान को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी वरीश फरार है। पुलिस ने मौके से लगभग 50 किलोग्राम गौ मांस, 4 गौवंश खुर एवं गौकशी उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।