हरिद्वार। दुकानों और ठेलियों में देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। भीषण आग में फड़ और ठेलियों पर रखा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया और आग को फैलने से बचा लिया। आग लगने का कारण हाईटेंशन लाइन से उठी चिंगारियों को बताया जा रहा है। इस अग्निकांड में फड़ और ठेली व्यवसायियों को काफी नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात करीब पौने दो बजे फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम को नगर निगम से पठानपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर रखी ठेलियों और फड़ में आग लगने की सूचना मिली। आग ने पास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले निया। तेज हवा चलने के कारण आग की लपटें तेजी से फैली। आग की सूचना पर फायर कर्मी मौके पर पहुंचे। फायर कर्मियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। आग के कारण लाखों रुपये का सामान जलकार राख हो गया। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण 4 व्यापारियों की फड़ और ठेलिया जली हैं, जिसमें जूते, चप्पल, कपड़े व अन्य सामान रखा हुआ था। इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण हाईटेंशन लाइन के तार आपस में टकराने से उठी चिंगारी बताई गई है।