हरिद्वार। शहर कोतवाली व कनखल थाने की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस को आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 12 दिसम्बर को यशपाल चैहान पुत्र माया सिंह निवासी 105 तपोवन रोड वाली गली नं. -8 दीप कॉलोनी देहरादून ने मोबाईल टावर के पास बैरागी कैम्प कनखल में अमृत योतजना के अन्तर्गत रखे गये पानी के 218 पाईपों को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध कनखल थाने में मुकद्मा दर्ज करवाया था। वहीं 16 दिसम्बर को की रात्रि में भागीरथी नगर भूपतवाला में 47 पाईपों की चोरी के सम्बन्ध में मोहित वर्मा पुत्र अमर सिहं वर्मा निवासी कस्बा गंवाह थाना जपुरा जिला संभल उ.प्र. की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकद्मा दर्ज किया था। चोरी के इन मामलांे के शीघ्र खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक तथा पलिस उपाधीक्षक नगर व कनखल के नेतृत्व में चोरी घटनाओं के खुलासे के लिए कोतवाली नगर व कनखल थाने की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी व सर्विलास के माध्यम से अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी। रविवार को मुखबिर द्वारा अलकनन्दा गेस्ट हाउस के समीप निर्माणाधीन विल्डिग के पास से दो आरोपियांे को 116 पाईपों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त दोनों स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल लिया। बताया कि चोरी किए कुछ पाईप वेे दिल्ली व गाजियाबाद में बेच चुके हैं। बचे हुए पाईपांे को वे रविवार को बेचने के लिए ले जा रहे थे। बताया कि दिल्ली में वे चोरी का सामान आहद व जैन को तथा गाजियाबाद में दिनेश को बेचते थे। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम कमल किशोर पुत्र सत्य प्रकाश निवासी भसोली नगला जगदेव थाना गोण्डा जनपद अलीगढ उ.प्र., इनातुल्ला पुत्र रहमतुल्ला निवासी ईलामचीपुर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद उ.प्र. बताए।
एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गाया आरोपी इनातुला वर्तमान में कबाडी का काम करता है तथा निर्माणाधीन जगहों पर जहां भी इसे बिजली के तार व पानी के पाईपों ढेर मिलते हैं तो इसकी सूचना कमल किशोर को देकर वाहन की व्यवस्था कराता है। इसके बाद आहद के चोरी किये माल के फर्जी कागजात तैयार कर बेचते हैं। बताया कि आरोपी कमल किशोर पूर्व में थाना पटेल नगर जनपद देहरादून से पाईप चोरी में जेल जा चुका है। जबकि इनातुला इलाहाबाद से चोरी का माल खरीदने के सम्बन्ध में जेल जा चुका है। बताया कि इनका गिरोह दिल्ली, गाजियाबाद, पंजाब, तथ हरियाणा व उ.प्र. चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस इस गिरोह में शामिल दिनेश पुत्र रामनरेश निवासी कान्हापुर थाना मछली शहर जिला जौनपुर उ.प्र. आहत पुत्र नामालुम, जैन पुत्र नामालूम की तलाश कर रही है। पुलिस ने दोंनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।