हरिद्वार। चारधाम यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से तीर्थयात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही यात्री चार धाम यात्रा पर जाने के लिए ट्रेवल एजेंसियो ंसे सम्पर्क कर रहे हैं। जिसके चलते कई बार ट्रैवल्स एजेंसी और यात्रियों के बीच वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो जा जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक, हरिद्वार के एक ट्रैवल्स कार्यालय पर दो यात्रियों के साथ मारपीट की गई है। मारपीट में यात्रियों को जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा गया है।
कोरोना के चलते बीते दो साल से बंद पड़ी चार धाम यात्रा इस बार कोरोना की पाबंदियां समाप्त होने के कारण अपने पूरे शबाब पर है। जिस कारण से तीर्थनगरी की बात छोड़ दें तो समूचा उत्तराखण्ड यात्रियों से भरा पड़ा है। ऐसे में यात्रियों और व्यापारियों के बीच विवाद की घटनाएं भी बढ़ गयी हैं। इसी के चलते कोणार्क ट्रैवल्स एजेंसी कार्यालय के अंदर दो यात्रियों को गिरा कर पीटा गया। इस मारपीट के दौरान यात्रियों के साथ आए एक अन्य यात्री ने इसकी वीडियो बना ली। वीडियो में 2 यात्री जमीन पर पड़े हुए हैं। वीडियो बनाने वाला यात्री चीख चीखकर बोल रहा है कि कोणार्क ट्रैवल्स वाले ने उससे रुपए भी ले लिए और उसको यात्रा पर भी नहीं भेजा। वहीं कोणार्क ट्रैवल्स के संचालक का आरोप है कि दोनों यात्रियों ने शराब पी रखी थी और शराब के नशे में कार्यालय पर बदसलूकी कर रहे थे।