हरिद्वार। भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन मेे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले राजस्थान के युवक कन्हैया की हत्या के बाद अब रुड़की मेे भाजपा के एक नेता को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद फोन पर धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस मेें मामला दर्ज कराया गया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को रुड़की में भाजपा नेता गौरव त्यागी ने कई पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को एक तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों नूपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया में कुछ पोस्ट लिखी थी। जिसके बाद अब लगातार उन्हें कई अलग अलग नम्बर से फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। गौरव त्यागी ने बताया कि पहले भी वह इस संबंध में पुलिस को सूचना दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया गया कि उदयपुर में हुई कन्हैया की हत्या के बाद से गौरव के परिवार वाले उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस से इस सम्बन्ध मेे गंभीरता से कदम उठाने की मांग की है। बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया नाम के एक शख्स की हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि उसे भी नूपुर शर्मा के पक्ष में टिप्पणी करने पर जान से मारने की धमकी मिली थी।