हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार हरकी पैड़ी क्षेत्र में दूध में डेरी चलाने वाले गुरु सेवक सिंह उम्र 28 रोज की तरह देर रात दिल्ली से अपने रिश्तेदार युवराज सिंह उम्र 13 व मंगत सिंह उम्र 7 के साथ बाइक पर ग्राम एथल स्थित अपने आवास पर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों जूर्स कंट्री के पास सराय रोड के लिए मूड ही रहे थे कि हरिद्वार की ओर से तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुरु सेवक सिंह सहित दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग उन्हें भूमानंद अस्पताल ले गए, जहां सेवक सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दूध का कारोबार करने वाले गुरु सेवक सिंह का करीब 1 माह पूर्व ही विवाह हुआ था।
कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि राहगीरों द्वारा पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। आरोपी कार चालक को पकड़ लिया जाएगा।