हरिद्वार। रविवार की सुबह स्थानीय निवासियों ने भीमगोड़ा के हनुमान मंदिर के पास एक विदेशी सैलानी संदिग्ध अवस्था में अर्धनग्न हालत में देखा, जो रेल की पटरी के पास रात से ही बैठा हुआ था, जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों ने पुलिस को दी। पुलिस और स्थानीय निवासियों ने मिलकर विदेशी सैलानी को कपड़े पहनाए और हॉस्पिटल में लिए इलाज के लिए भेजा। जबकि सैलानी से पूछताछ करने पर वह कुछ भी बोलने की हालत में नहीं था।
शहर कोतवाली इंचार्ज भावना ने बताया कि सुबह के करीब भीमगोड़ा के हनुमान मंदिर के पास सूचना प्राप्त हुई थी कि एक विदेशी सैलानी रेल की पटरी के पास बैठा है, जिसके बाद तुरंत हरकी पौड़ी चौकी से एक टीम भेजी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि विदेशी सैलानी ठंड की वजह से बात करने की हालत में नहीं है। उसे स्थानीय लोगों की मदद से सैलानी को वहां से उठाकर रेल की पटरी से दूर किया और कपड़े पहनाए गए। उसके बाद सैलानी को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक यह विदेशी सैलानी कहां का है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस सैलानी की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल, उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस के कहना है कि सैलानी की तबीयत में सुधार होते ही, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस यह भी पता करने का प्रयास कर रही है कि यह सैलानी अगर हरिद्वार घूमने आया था तो यह हनुमान मंदिर के पास कैसे पहुंचा। इसके साथ ही पुलिस सैलानी के कपड़ों और उसकी जरूरी चीजों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।