हरिद्वार। विश्व के नौ देशों से आए प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों को भारत भ्रमण कराने के लिए गठित टीम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल का चयन हुआ है। विदेशी प्रतिनिधिमण्डल के संग एक सप्ताह के भारत भ्रमण में रोहन सहगल का चयन होना उत्तराखण्ड के साथ तीर्थनगरी हरिद्वार के लिए भी गौरव की बात है। उत्तराखण्ड से एकमात्र रोहन सहगल का चयन हुआ है। जिन नौ देशों से प्रतिनिधिमण्डल में सदस्य आए हैं, उनमें अर्जेंटीना, बोत्सवाना, कनाडा, हंगरी, इंडोनेशिया, जापान, लिथुआनिया, पापुआ न्यू गिनी और ट्यूनीशिया शामिल हैं।
विदेशी सरमजीं पर पढ़ाई कर चुके हरिद्वार रोहन सहगल व उनकी टीम के सदस्य विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति, सभ्यता, संस्कार आदि से अवगत कराएंगे। उक्त नौ देशों के प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों का रविवार को नई दिल्ली आगमन हुआ। प्रतिनिधिमण्डल के भारत की सरजमीं पर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया और आईसीसीआर के महानिदेशक से प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने मुलाकात की। सोमवार को दिल्ली के द पार्क होटल आयोजित कार्यक्रम की शुरूआज आईसीसीआर के महानिदेशक डा. विनय सहस्रबुद्धे के स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात भारतीय लोकतंत्रः सफलता, चुनौतियाँ और आगे का रास्ता विषय पर प्रो. संतश्री धूलिपुदी पंडित, कुलपति, प्रो जवाहरलाल नेहरू विश्व विद्यालय विचार व्यक्त किए।
दूसरे सत्र की शुरूआत भारतीय संस्कृति और सभ्यताः एक शाश्वत यात्रा विषय पर सत्र के अध्यक्ष डॉ. अनिर्बान गांगुली, मानद निदेशक, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन, सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (एनईसी), भाजपा) ने अपने विचार व्यक्त किए। सत्र समाप्ति के पश्चात प्रधानमंत्री संग्रहालय, तीन मूर्ति चौक का विदेशी प्रतिनिधिमण्डल ने दौरा किया। श्री आशीष चांदोरकर द्वारा कोविड-19 पर व्याख्यान दिया। प्रतिनिधिमण्डल भारत दौरे 31 जनवरी तक रहेगा। जिसमें विभिन्न प्रमुख शहरों, राजनेताओं से मुलाकात प्रस्तावित है।