हरिद्वार। लोगों व पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए हरिद्वार में अनोखा जनजागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान यमराज ने सड़कों पर उतरकर लोगों को चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में समझाया। अभियान के लोागों ने ज्वालापुर कोतवाली और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।
चाइनीज मांझे की बिक्री और उससे होने वाले खतरें के प्रति आगाह करने के लिए यमराज बने कलाकार मेरठ के प्रशांत शर्मा ने चाइनीज मांझे को को लेकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों को चाइनीज मांझे के कारण सड़क पर चल रहे लोगों के लिए कैसे खतरनाक है, यह भी समझाया। उन्होंने कहा कि आए दिन सुनने में आ रहा है कि चाइनीज मांझे से सड़क पर चल रहे लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कई बार तो लोगों की जान पर तक बन आती है। इसलिए वे जिला प्रशासन से चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हैं। समाजसेवी दिनेश जोशी ने कहा कि चाइनीज मांझे से बच्चों और सड़क पर चले रहे लोगों की गर्दन कट रही है। जिला प्रशासन चाइनीज मांझे बनाने वाली फैक्टरियों ओर मांझा बेचने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। उनको जगाने के लिए यह अनोखा प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमे खुद यमराज सड़कों पर उतर लोगों, राजनेताओं और जिला प्रशासन को जगाने का कार्य कर रहे हैं। दिनेश जोशी ने कहा कि माननीय न्यायालय और भारत सरकार ने इस चाइनीज मांझे को प्रतिबंधित किया है। उसके बाद भी मात्र खानापूर्ति के लिए कार्रवाई की जाती है, जबकि इसके कारण ना सिर्फ इंसान चोटिल हो रहे हैं, बल्कि पक्षियों के साथ-साथ जानवर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने में असमर्थ है।