हरिद्वार। तमंचे और चाकू के दम पर हुंडई 10 कार, मोबाइल और पर्स लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश चैकिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आने से बच गए। जबकि पुलिस ने कार को बराद कर लिया है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद हरियाणा में प्रदीप कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद से तमंचे और चाकू के दम पर हुंडई 10 कार, मोबाइल और पर्स लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद बदमाश हरिद्वार पहंुंचे। बहादराबाद टोल प्लाजा पर पुलिस की चैकिंग देख बदमाशों को अचानक ब्रेक लगाने पर मजबूर होना पड़ा। वाहन में बैठे तीनों बदमाश वाहन को किनारे खड़ा कर तेजी से टोल प्लाजा के पीछे स्थित खेतों की तरफ भाग निकले।
कार को चेक करने पर 02 मोबाइल, 4 चेक, पर्स, क्रेडिट कार्ड व 2 नंबर प्लेट बरामद हुई। जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ कि तीन बदमाश 27 जनवरी को फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र से कार लूटकर भागे थे, जिस संबध में संबंधित थाने में कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को पकड़ने के लिए गन्ने के खेतांे में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। साथ की गई गतिविधियों की जांच की जा रही है।