हरिद्वार। मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह के दो सदस्य अभी भी फरार हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की 15 बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस को परेशान किया हुआ था। बाइक चोरी के मामलों के खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देश पर चोरों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। बाइक चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा अन्य सबूत जुटाने में लगी हुई थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर बेगम पुल के पास चैकिंग में दो मोटर साईकिल पर सवार 05 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रोका।
पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा करने पर बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। मुरूतैदी दिखाते हुए पुलिस ने पांचों व्यक्तिओं में से 03 को मोटर साइकिलों सहित पकड लिया, जबकि दो व्यक्ति गन्ने के खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकडे गये व्यक्तियों से मौके पर 03 व उनकी निशांनदेही के आधार पर 12 मोटर साईकिल बरामद की गयी, जिनके सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में 07, थाना कलियर में 02 व थाना पथरी में 01 मुकद्मा दर्ज है। 05 मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अंकुश सैनी पुत्र सुबोध सैनी निवासी भक्तनपुर लक्सर जिला हरिद्वार, गौरव कुमार पुत्र सुखपाल निवासी भोगपुर पथरी जिला हरिद्वार व राहुल कुमार पुत्र इल्म सिंह उर्फ सुरेन्द्र निवासी गली नं. 2 वार्ड नं. 19 राजविहार कालोनी भारत माता चौक सहारनपुर उ.प्र. व हाल निवासी सिडकुल हरिद्वार बताए। जबकि फरार आरोपितों के नाम रोहताश पुत्र सुगमपाल’ निवासी कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर, हरिद्वार व नवाब पुत्र यामीन निवासी ग्राम खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर जिला हरिद्वार बताए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। जबकि पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुट गई है।