शिवमूर्ति चौक से व्यापारियों ने धंधेबाज महिलाओं को खदेड़ा

Crime Haridwar

महालक्ष्मी व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस को सौपा ज्ञापन
धंधेबाज महिलाओं को कमरा उपलब्ध कराने वालों पर कार्यवाही की मांग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार।
महालक्ष्मी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सूचना पर शिवमूर्ति चैक से सड़कों पर अश्लीलता फैला कर शर्मसार करने वाली हरकत कर रही धंधेबाज महिलाओं को खदेड दिया। व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने क्षेत्र में लम्बे समय से चल रहे रेलवे रोड़ की सड़़कों व गलियों में सरेआम धंधे से जुड़ी महिलाओं कारनामों से परेशान होकर खुद मोर्चा सम्भलने के लिए मजबूर होना पड़ा हैं।

इस सम्बंध में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल ने कोतवाली नगर पहुंच कर क्षेत्र में धंधे से जुड़ी महिलाओं द्वारा शर्मसार करने वाली हरकतों के सम्बंध मे एक ज्ञापन एसएसआई आनंद सिंह मेहरा को सौपा गया है। जिसमें धंधेबाज महिलाओं और उनको कमरे उपलब्ध कराने वाले होटल व लाॅज संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

बताते चले कि इन दिनों विश्वविख्यात हरिद्वार तीर्थनगरी का बस अड्डे से लेकर ललतारो पुल का इलाका रेड लाइट एरिया बन कर उभरा है। रेलवे रोड़ का इलाका शाम ढलते ही सड़कों के किनारे हरिद्वार जनपद व पडौसी राज्य की कुछ महिलाएं व युवतियां सजधज कर आने जाने वाले लोगों को रिझाते हुए उनको पटाकर श्रवणनाथ नगर और रेलवे रोड़ स्थित होटल व लाॅज में ले जाकर घिनौना धंधा लम्बे समय से कर रही है। धंधेबाज महिलाओं की सरेआम हरकतों के चलते स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। जिसकी शिकायत कई बार उनके द्वारा कोतवाली नगर पुलिस से करने के बाद भी पुलिस द्वारा धंधेबाज महिलाओं और उनको कमरा उपलब्ध कराने वाले होटल व लाॅज संचालकों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी है।

पुलिस अक्सर व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों के शिकायत पर केवल धंधेबाज महिलाओं को मामूली धाराओं यानि अश्लील हरकत करने के आरोप में पकड़कर अपनी जिम्मेदारी इतिश्री कर लेती है। जिससे क्षेत्र में वैश्यावृत्ति में कोई कमी नहीं आयी है। रेलवे रोड़ के हालत इस कदर बद से बदतर हो चुके हैं कि सुबह से लेकर रात तक धंधेबाज महिलाए सरेआम सड़कों पर ग्राहक ढूढते हुए शर्मसार करने वाली हरकते करते हुए देखा जा सकता है। धंधेबाज महिलाओं की हरकतों से क्षेत्र को शर्मसार होना पड़ रहा है। इस ओर पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही ना करने पर व्यापारियों ने खुद अब धंधेबाज महिलाओं के खिलाफ कदम उठाया है।

आरोप हैं कि क्षेत्र के होटल व लाॅज में एक ही कमरा तीन में कई-कई बार चढ़ाये जाते है। जबकि होटल व लाॅज का नियम हैं कि कमरे का चैक आउट का समय 12 बजे का है। आरोप हैं कि वैश्यावृत्ति को बढावा देने में क्षेत्र के होटल व लाॅज के संचालक जिम्मेदार है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों द्वारा विरोध करने और समझाने के बावजूद भी ऐसे होटल व लाॅह संचालक नियमों की खूब धज्जियां उडा रहे हैं।

हरिद्वार रेलवे रोड सहित श्रवण नाथ नगर में निवास कर रहे उन परिवारों की महिलाओं एवं युवतियों सहित यहां बाहर से आने वाली संभ्रांत परिवारों की महिला यात्रियों के लिए भी इन मार्गों से गुजरना बेहद मुश्किल हो रहा है, साथ ही यहां के लोकल व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है। जिसको लेकर महालक्ष्मी व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मण्डल ने कोतावली नगर पुलिस को ज्ञापन सौप कर धंधेबाज महिलाओं और उनको कमरा उपलब्ध कराने वाले होटल व लाॅज संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गयी है।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर, महामंत्री अमन शर्मा, महालक्ष्मी व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु अरोडा, महामंत्री जतिन सोढी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी विष्णु शर्मा, संयोजक सुनील तलवार, वरिष्ठ कोर कमेटी के सदस्य संजय चैहान, विकास चंद्रा, केतन सहगल, माटू, दीपक शर्मा, सन्नी सक्सेना, दीपू फतलानी, अरशद, आशू, सोनू, रामनाथ, अमित ननकानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *