हरिद्वार। फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लोगों को ठगने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 38 हजार नगद बरामद किए हैं।
गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली गंगनहर पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी के रूप में लोगो को ठगी का शिकार बनाने के मामले में फरार प्रवेज पुत्र मुनफैत को पॉलिटेक्निक हॉस्टल सुनहरा रोड से धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 38 हजार की रकम भी बरामद की है। आरोपी का चलन कर उसे कोर्ट मेे पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट, मुख्य आरक्षी इसरार अलीव आरक्षी विनोद सिंह बर्तवावाल रहे।