हरिद्वार। थाना रानीपुर क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 2 (भेल) के एक मकान में घुसकर जेवरात व नगदी चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक शहाबुद्दीन निवासी हाउस नंबर 30 टाइप 3 सेक्टर 2 भेल रानीपुर, हरिद्वार ने तहरीर देते हुए बताया कि बीती 4 मार्च को अज्ञात द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर सोने के जेवर व नगदी चोरी कर लिए। तहरीर दर्ज कर मामले के खुलासे मेे जुटी पुलिस को आज रविवार सफलता मिली। जब रानीपुर पुलिस के एक सिपाही कॉन्स्टेबल दीप गौड के विशेष प्रयास से युक्त चोरी की घटना के आरोपी लविश पुत्र लख्मीचंद शिवलोक रानीपुर को सेक्टर वन रविदास मंदिर के पीछे से दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी का सारे सामान के साथ ही 10,500 रुपए नगद भी बरामद किए हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की क्षेत्रवासियों ने प्रशंसा की है। पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में आरोपी का चालान कर दिया है।
घटना के खुलासे मेे जुटी पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई नितिन चौहान,एसआई मनोज सिरोला,एसआई इंदर सिंह गढ़िया,कांस्टेबल दीप गौड़,कांस्टेबल रविंद्र बिष्ट,कांस्टेबल प्रमोद गोस्वामी,कांस्टेबल ताजवर चौहान, कांस्टेबल शीशपाल राणा,कांस्टेबल विवेक गुसाईं शामिल रहे।