ऋषिकेश। युवक की हत्या में गिरफ्तार हुए बाबा के कृत्य के कारण समूचा संत समाज अपनी छवि को लेकर चिंतित नजर आ रहा है। संतों ने बाबा के भेष में रह रहे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का सत्यापन करने की पुलिस से मांग करते हुए ज्ञापन दिया।
सोमवार को ऋषिकेश के संत एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे। संतों ने कोतवाल खुशीराम पांडे से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। संतों ने कोतवाल को बताया कि जब भी काई अपराधी बाबा के भेष में पकड़ा जाता है तो उससे समूचे संत समाज की छवि धूमिल होती है। कहाकि सत्यता यह है कि पकड़े गए आरोपी का बाबा के चोले से कोई लेना देना नहीं होता है।
12 मार्च को शीशम झाड़ी निवासी अजय शाह की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए सोनीपत हरियाणा निवासी कथित बाबा शंकर गिरि की वजह से संत समाज की छवि धूमिल हुई है। संत समाज चाहता है कि पुलिस यहां रहने वाले सभी लोगों का सत्यापन करे, जिससे अपराधिक प्रवृत्ति के लोग बाबा भेष में छिपकर न रह सकें।