हरिद्वार। महिला के सुसाइड मामले में पुलिस ने मृतका के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। बताते चले कि 12 मार्च को दहेज उत्पीड़न से परेशान एक महिला ने केबल पुल से गंगा में कूद कर जान दे दी थी। घटना के सम्बंध में मृतका के पिता ने पति, सास और ननद पर बेटी को दहेज के लिए परेशान करने तथा सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
सीओ सिटी श्रीमती जूही मनराल ने बताया कि डाॅली पत्नी विनीत सैनी निवासी नई बस्ती खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार के सुसाइड मामले में पुलिस ने मृतका के पति विनीत सैनी और सास पार्वती को गिरफ्तार कर लिया। जिनको दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता कर्ण सिंह पुत्र नयादर सिंह निवासी गाोदावारी विहार हरिपुर कला रायवाला देहरादून ने 13 मार्च को तहरीर देते हुए शिकायत की है।
शिकायत में कहा था कि उसकी बेटी का विवाह 15 मार्च 2021 को विनीत सैनी पुत्र स्व. जय प्रकाश सैनी निवासी नई बस्ती खड़खड़ी के साथ हुआ था। आरोप हैं कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति विनीत और सास पार्वती द्वारा डाॅलीे को दहेज के खातिर उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोप हैं कि 12 मार्च की सुबह पति विनीत और सास पार्वती ने उसकी बेटी के साथ मारपीट कर उसका चार माह का बच्चा छीन कर उसको घर से बाहर निकाल दिया। जिनका साथ बेटी की ननद रिंकी ने भी दिया।
इस बात की जानकारी डाॅली नेे फोन कर अपनी मां को दी। बेटी के फोन को सुनकर वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ डाॅली की ससुराल पहुंचा, लेकिन वह घर पर नहीं मिली। जब ससुरालियों से डाॅली के सम्बंध में जानकारी चाही तो उनके द्वारा भी कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी गयी। जिन्होंने अपने स्तर पर डाॅली की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान जानकारी मिली कि डाॅली ने गंगा में कूद कर जान दे दी है।