हरिद्वार। नीलगाय को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकला। गनीमत रही कि कार सवार किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा हैं।
जानकारी के मुताबिक बुडपुर गांव निवासी अनुभव राठी अपने साथी शौर्य के साथ कार में सवार होकर रुड़की से अपने गांव की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह मोहम्मदपुर गांव के नजदीक झाल के पास पहुंचे तभी उनकी कार के सामने एक विशाल नीलगाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सीधे गंगनहर में जा गिरी। गनीमत रही कि दो दिन से गंगनहर के बंद होने के चलते पानी कम था, जिसकी वजह से कार सवार दोनों बाहर निकल आए। उन्होंने राहगीरों की मदद से पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर क्रेन को बुलवाकर कार को गंगनहर से निकाला।