बेजुबानों पर मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली;करीब 188 बकरियों की जलकर मौत

uttarakhand

आकाशीय बिजली गिरने से करीब 188 बकरियों की जलकर मौत हो गई। जिसकी जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दी गई।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात करीब 9 बजे अचानक से मौसम खराब होने के कारण उत्तरकाशी के विकासखंड डुंडा के खट्टूखाल गांव के समीप मथानाऊ ताक के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 188 भेड़ बकरियों की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी।

बताते चलें कि बार्सू क्षेत्र के ग्रामीणों की बकरियां ग्रीष्म काल शुरू होते ही मैदान से पहाड़ी क्षेत्र की ओर आ रही थीं। ग्रामीण रामभगत सिंह, प्रथम सिंह व संजीव सिंह करीब 12 सौ बकरियां मैदानी क्षेत्रों के जंगलों से पहाड़ी क्षेत्रों में आ रही थीं।

पशुपालन विभाग के अनुसार 188 भेड़ बकरियों की मौत हुई है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. भरत दत्त ढौंडियाल ने बताया कि रविवार सुबह पशु पालन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची, जहां 148 बकरी और 40 भेड़ मृत मिली हैं। मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1200 भेड़ बकरियां रात वहां थी, जिसमें से 188 की मौत हो गई। 15 परिवार प्रभावित हुए हैं और नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *