आगामी 28 से उत्तराखंड के रामनगर में शुरू होने जा रही जी20 की बैठक को लेकर प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस की ओर से धमकी भरी कॉल आई। बताया जा रहा है कि यह कॉल उक्त संगठन के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज में रिकार्ड कर भेजी गई। जिसके बाद राज्य का पुलिस प्रशासन,जांच व सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई।
जी20 बैठक से पूर्व प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज मेे एक ऑडियो क्लिप रविवार शाम को सैकड़ों नंबरों पर आई। इसमें पन्नू ने रामनगर को खालिस्तान का हिस्सा बताते हुए बैठक के दौरान वहां खालिस्तान के समर्थन में झंडे लगाने की बात कही है। यह कॉल सबसे ज्यादा मीडिया और सरकारी कर्मचारियों को आए हैं। मामला संज्ञान में आते ही डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। जिसके बाद एसटीएफ इन नंबरों की जांच में जुट गई।
बता दें कि इस तरह की धमकी अमृतसर में हुए जी20 सम्मेलन को लेकर भी दी गई थी।अब उत्तराखंड मेे होने वाली जी20 बैठक से पूर्व इस तरह की धमकी को लेकर राज्य की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है।