ऋषिकेश। गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने ऋषिकेश पहुंचकर चार धाम यात्रा के संचालन के लिए बनाए गए नए ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा की गई है,साथ ही बताया कि इस वर्ष से यात्रियों को एक ही छत के नीचे यात्रा संबंधी सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी।
शनिवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल तक नए ट्रांजिट कैंप में छूटे हुए सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नए ट्रांजिट कैंप में 150 छोटे वाहनों और 60 बसों के खड़े होने की व्यवस्था की गई है। कैंप में यात्रियों के पंजीकरण से लेकर स्वास्थ्य और रहने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम को यात्राकाल के दौरान मांगे गए बजट के अनुसार धनराशि आवंटित कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा को चैलेंज के रूप में स्वीकार किया गया है, जिसके चलते यात्रियों की सुविधा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। यहां तक की हेली सेवा भी पर्याप्त मात्रा में रहेगी। उनका कहना था कि सड़कों के रखरखाव के लिए बीआरसी के साथ एन एच पी डब्लूडी से संपर्क साधा गया है। ऋषिकेश के यात्रा ट्रांजिट कैंप में चार धाम यात्रा का संचालन संभागीय परिवहन अधिकारी के नियंत्रण में रहेगा।
इस दौरान अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार, एआरटीओ अरविंद पांडे, बीआरओ के अभियंता जसवीर सिंह, उप जिलाधिकारी सौरभ अस्वास नगर निगम आयुक्त राहुल कुमार गोयल, एस एन ए रमेश सिंह रावत एआरटीओ मोहित कोठारी, नगर कोतवाल केआर पांडे पंजीकरण प्रभारी प्रेम अनंत, पर्यटन विभाग ऋषिकेश के प्रभारी एके श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे।