उत्तराखंड अपडेट
शिकार की तलाश में अक्सर गुलदार या तेंदुए जंगल से निकलकर आबादी की ओर रुख करते दिखे। ऐसी ही कई घटनाएं आए दिन सामने आती रहती है। ऐसी ही एक घटना रानीखेत इलाके से सामने आई। जहां सिंगोली – चलसिया पडोली मोटर मार्ग पर एक ग्रामीण की बाईक के आगे गुलदार आ जाने से बाईक अनियंत्रित होकर खाई मेे गिर गई। हादसे में ग्रामीण को गंभीर चोट आईं। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक तहसील मुख्यालय के समीपवर्ती तड़ी (गनियाद्योली) निवासी भीम सिंह नेगी बीते रविवार शाम बाइक से अपने गांव की ओर जा रहा था। अभी वह चलसिया पडोली मोटर मार्ग पर काला पहाड़ के समीप पहुंच ही था कि उसकी बाईक के आगे अचानक से एक गुलदार आ धम का, गुलदार को देखते ही घबराकर भीम सिंह संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित होकर बाईक सहित खाई में जा गिरा।
जब देर रात तक भी भीम सिंह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे खोजने निकले। काफी देर बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो अनहोनी की आंशका से परेशान स्वजनों ने राजस्व पुलिस को सूचना दी। राजस्व उपनिरीक्षक गनियाद्योली प्रियंका जोशी की अगुवाई में रातभर ग्रामीण की तलाश की गई। अगली सुबह करीब नौ बजे के आसपास भीम बदहवास हालत में 200 फीट गहरी खाई में मिला। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय ले जाया गया है। जहां चिकित्सक ग्रामीण के उपचार में जुट गए हैं।
राजस्व उपनिरीक्षक प्रियंका के अनुसार ग्रामीण पूरी तरह होश में नहीं आ सका है। बताया कि लगातार गुलदार के हिसंक होने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। मामले की सूचना वन विभाग को भी भेज दी गई है। वहीं क्षेत्रवासियों ने वन अधिकारियों से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाने की मांग की है।