ऋषिकेश। राजकीय चिकित्सालय में पिछले 6 महीने से भुगतान ना होने से नाराज़ आशा कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का घेराव किया। इन सबका कहना है कि भुगतान को लेकर सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई थी,जिसका स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय से संज्ञान लेने के बावजूद आज तक भुगतान नहीं हुआ।
भुगतान मामले मेे बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं ने राजकीय चिकत्सालय पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके चंदोला का घेराव किया। उनका कहना है कि के आशा कार्यकर्ताओं से पल्स पोलियो, एचपीएलसी जेएसवाई का कार्य लिया जा रहा है, परंतु उनका भुगतान पिछले एक नवंबर से नहीं दिया गया है जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि चिकित्सालय के कनिष्ठ लिपिक की लापरवाही के कारण उनका भुगतान नहीं किया गया है।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके चंदोला का कहना हैं कि उनके चिकित्सालय में 60 आशा कार्यकर्ता कार्य करती हैं, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अब आशा कार्यकर्ताओं को आशा संगनी एप के माध्यम से एक नवंबर से पेमेंट किया जायेगा, जबकि 31 अक्टूबर तक का पेमेंट किया जा चुका है जिन्हें बजट सत्र में सभी आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान कर दिया जाएगा।
इस दौरान आशाओं कार्यकर्ताओं में लाजवंती भंडारी, सावित्री शर्मा, वंदना शर्मा, रचना जाटव, राजेश्वरी, जया वती अनीता बंसल, बबीता धीमान, विनोद कुमारी, मधु अरोड़ा, रितु रस्तोगी, रीना शर्मा, सरोजिनी चौहान, संयोगिता देवी, सहित सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।