अगर वीकेंड पर ऋषिकेश आने की सोच रहे हैं तो पहले पढ़ ले ये खबर;जाम से निजात पाने को बना रुट प्लान

Rishikesh

ऋषिकेश। वीकेंड पर हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आने वाले बाहरी राज्यों के पर्यटक अब रास्तों का चुनाव सोच समझकर करें। क्योंकि बढ़ते ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस की ओर से ट्रैफिक रुट मेे अहम बदलाव किए गए हैं। इस बाबत डीजीपी अशोक कुमार ने यातायत व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए तीन जिलों के अधिकारियों संग रविवार को एक बैठक की।

बैठक में डीजीपी ने बताया कि वीकेंड पर स्थानीय वाहनों को छोड़कर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को ऋषिकेश शहर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। इन सभी वाहनों को बाया भानियावाला होकर डायवर्ट किया जाएगा।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा और वीकेंड तीनों को देखते हुए ऋषिकेश और आसपास का क्षेत्र अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गया है। यहां पर हमने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

यातायात व्यवस्था को उठाए गए कदम

बैराज नीलकंठ मार्ग पर बाहर से आने वाले वाहनों की एंट्री अब बंद होगी। वीकेंड पर यहां आने वाला जितना भी ट्रैफिक है वह बदरीनाथ मार्ग पर गरुड़ चट्टी पुल से होकर लक्ष्मण झूला बाईपास होते हुए जाएगा। बैराज नीलकंठ मार्ग पर बाहर से आने वाले वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। यहां से सिर्फ वाहनों की निकासी होगी।

उन्होंने बताया कि सप्ताहांत और यात्रा को देखते हुए यहां पुलिस बल और पीआरडी जवानों की वृद्धि की जा रही है। 100 अतिरिक्त फोर्स लगाई जा रही है। ऋषिकेश के लिए रविवार से ही यातायात निरीक्षक के रूप में हितेश कुमार को तैनाती दी गई है।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम से रविवार शाम तक की अवधि को वीकेंड माना जाएगा। यात्रा को देखते हुए ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा की तर्ज पर अस्थाई पार्किंग विकसित की जाएगी।

बैठक में एसएसपी टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर, एसपी देहात देहरादून कमलेश उपाध्याय, पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी, नरेंद्र नगर आरके चमोली, टिहरी एसपी बलूनी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश केआर पांडेय, मुनिकीरेती रितेश शाह, लक्ष्मण झूला विनोद गुसाईं, यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *