दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के भलस्वागाज में स्थित कुम्हार कालोनी के लोग बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण बेहद परेशान हैं। इसकी शिकायत कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं तहसीलदार, एसडीएम से की गई। लेकिन नतीजा सिपफर रहा। गांव के लोगों ने बताया कि 80 परिवारों का रास्ता पानी भरने के कारण अवरूद्ध हो रहा हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को लिखे शिकायती पत्र में बताया गया कि यहां के पानी की निकासी पहले डाबर नामक तालाब में होती थी, कुछ लोगों ने इस नाली को बंद कर दिया। इसके कारण पानी उलटा कुम्हार कालोनी एवं मुख्य मार्ग पर भर रहा हैं। जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गो को भारी दिक्कत हो रही हैं एवं गंदगी फैलने के कारण मच्छर भी पैदा हो रहे हैं और न ही पूजा के लिए मंदिर में जा पा रहे हैं। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि कुम्हारी कलां के लिए गांव में सुनहेटी रोड़ एवं मौलना रोड़ पर दो तालाब हैं, उनके पानी की निकासी हमारे तालाबों में कर दी जाये, ताकि इस संकट से उबरा जा सके। श्किायतकर्ताओं में यशपाल प्रजापति, पूर्व प्रधान बृजपाल, दिलीराम, फूल सिंह, रामपाल, चन्द्रपाल, धर्मपाल, कबूल सिंह, नसीम, रिंकू राणा, राजकुमार आदि शामिल हैं।