हरिद्वार। सोशल मीडिया पर तीन युवकों की बंदूक से फायर करते हुए हीरो बनने की कोशिश में रिल बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रिल वायरल होने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने हथियार के लाईसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी आरम्भ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र निवासी तीन भाईयों ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से रिल बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों युवकों ने अपने नाम शहजाद, शहजान व निसार निवासीगण ग्राम अलावलपुर, थाना पथरी बताए। बताया कि वे तीनों सगे भाई हैं। उन्होंने रिल बनाने के लिए लाइसेंसी बंदूक जो निसार के नाम पर रजिस्टर्ड है, से फायर कर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
टीम ने घर की तलाशी लेकर एक बंदूक 12 बोर, 03 कारतूस व लाइसेंस बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में तीनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस शास्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही में जुटी है।