अब उत्तराखंड सरकार प्रदेश के युवाओं को भी विदेश में रोजगार के अवसर मुहैया कराने जा रही है। इसके लिए बुधवार को आयोजित हुई धामी मंत्रिमंडल की बैठक में विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं का सपना साकार करने के लिए मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना को स्वीकृति दी। जिसके अन्तर्गत नर्सिंग और हास्पिटेलिटी के क्षेत्र में लगभग 10 हजार युवाओं के हुनर को निखारकर उन्हें जापान और जर्मनी में रोजगार के मौके मुहैया कराए जाएंगे।
कैबिनेट बैठक में विदेश में रोजगार सम्बन्धी निर्णयों पर बोलते हुए मुख्य सचिव डा० एसएस संधु ने कहा कि इस सम्बन्धी डाटाबेस तैयार करने के लिए अपणि सरकार पोर्टल पर एप्लीकेशन विकसित की गई है। इस क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं से भी एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट के माध्यम से प्रस्ताव अमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के टिकट, वीजा और प्रशिक्षण में सरकार सहायता करेगी।
मुख्य सचिव ने बताया कि नर्सिंग के क्षेत्र में समस्त नर्सिंग कालेजों के प्रधानाचार्यों के साथ वर्कशाप हो चुकी है। नौ मई को विभिन्न नर्सिंग कालेजों से एएनएम एवं जीएनएम उत्तीर्ण युवाओं को जापान में एल्डरली केयर में रोजगार के अवसरों की जानकारी देने के लिए एक वर्कशाप रखी गई है। वर्कशाप में ही इच्छुक युवाओं का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के लिए हब सहसपुर में प्रस्तावित है।