नकली नोटों की खेप व उपकरणों के साथ पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। नकली नोट लाखो के बताए जा रहे हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी यूपी के बिजनौर निवासी हैं। काशीपुर पुलिस ने दोनों को ढेला पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभी मामले का खुलासा नहीं किया है।
पकड़े गए आरोपितों के नाम बैराज कालोनी शक्तिनगर बिजनौर यूपी निवासी राजेन्द्र सिंह ऊर्फ राजू पुत्र सतनाम सिंह व भोगपुर, नगीना जिला बिजनौर यूपी निवासी बूटा सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह बताए गए हैं। पुलिस मामले में आज खुलासा कर सकती हैं।