हरिद्वार। कई वर्षों पुरानी चंदन वाले पीर की मजार को आज शनिवार प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। वहीं मजार के ध्वस्तीकरण को लेकर मुस्लिम संगठन के लोगों ने आर्यनगर चौल पर एकत्र होकर पुलिस एवं निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
बता दे कि पिछले कुछ समय से प्रदेश की धामी सरकार सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए किसी भी तरह के अतिक्रमण पर कार्यवाही का मन बना चुकी थी,लेकिन इसके सम्बन्ध मेे कुछ रोज पहले ही सभी जिलों में सरकारी भूमि चाहे वह शहर में हो अथवा वन क्षेत्र सभी जगह से अवैध मजारो के ध्वस्तीकरण को लेकर सम्बन्धित विभागों को आदेश जारी किए गए।
इसी क्रम में आज आर्यनगर स्थित वर्षों पुरानी चंदन वाले पीर के नाम से जाने जाने वाली इस मजार को जेसीबी की मदद से पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। आर्यनगर चौराहे पर ही पुलिस ने बेरीकेडिंग लगाकर उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान मीडियाकर्मियों तक के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।
वहीं मुस्लिम संगठन के कुछ लोगों ने उक्त कार्यवाही के विरोध आर्यनगर चौहराहे पर धरना प्रदर्शन कर सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ कुछ देर नारेबाजी की,लेकिन भारी पुलिस बल के आगे वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और कुछ देर चले हंगामे के बाद लौट गए।