उत्तराखण्ड में आज सुबह एक बार फिर भूकम्प से धरती कांप उठी। संवेदनशील जिले पिथौरागढ़ में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके मुताबिक भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 32 किमी उत्तर दिशा में था। इस भूकंप का प्रभाव क्षेत्र जिले के करीब पांच किलोमीटरमी तक के इलाके में देखा गया।
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार गुरुवार सुबह 6.15 बजे अचानक पिथौरागढ़ की धरती हिल गई। धरती डोली तो लोगों को भूकंप आने की जानकारी हुई। बता दें कि उत्तराखंड की पिथौरागढ़ जिला संवेदनशील जोन 5 में आता है। भूकंप से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।