हरिद्वार। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस को पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
पत्र में स्वामी आनन्द स्वरूप महाराज ने कहाकि पिछले दिनों ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने जानबूझकर के दंगा भड़काने की नियत से हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने की नियत से मजार को समाधि कहा था, जो की अवैध थी। कहाकि समाधि हमारे संतो की हमारे ऋषियों का पूजनीय स्थल होता है। हमारे लिए वह मंदिर है और इस्लाम में मजार कब्रिस्तान है, जहां पर उनका पूजा पाठ नहीं होता है। तो मजार समाधि कैसे हो सकती है? विधायक ने जानबूझकर के हिंदू धर्म को नीचा दिखाने की नियत से यह बयान दिया है, जिससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
उन्होंने विधायक रवि बहादुर के ऊपर धार्मिक भावनाएं आहत करने, दंगा भड़काने का मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है। कहाकि ऐसा न होने पर काली सेना एक बड़े आंदोलन को करने के लिए बाध्य होगी।