हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में गौकशी की सूचना पर दौड़ लगा रही पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसमे एक एसओजी टीम के जवान नितिन को गोली लगी। जवाब में पुलिस की ओर से किए गए फिर में एक बदमाश भी घायल हुआ। दोनों घायलों को तत्काल रुड़की अस्पताल भेजा गया।
रविवार अल सुबह बहादराबाद थाना क्षेत्र में गौकशी की सूचना पर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए निकली। जैसे ही पुलिस आरोपियों नजदीक पहुंची बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी,जिसमे एक पुलिस के जवान नितिन को गोली लगी है। जवाब में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश भी घायल हुआ। जबकि एक बदमाश को मौके से दबोच लिया गया। पकड़े गए बदमाशो मेे एक फतेपुर,(यूपी) जबकि दूसरा सहारनपुर का रहने वाला है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी क्राइम, सी.ओ ज्वालापुर समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर रवाना हुए। हरिद्वार एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक घायल बदमाश व एक पुलिसकर्मी को इलाज के लिय रुड़की अस्पताल ले जाया गया है।