हरिद्वार। जनपद में मंगलवार की सुबह पुलिस व गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि मौके से तीन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। दोनों घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल रूड़की पहुंचाया। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
बता दें कि जनपद के बुग्गवाला थाना क्षेत्र में गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दो गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बुग्गावाला के जंगल में गौ तस्कर बड़े पैमाने पर गौकशी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को बुग्गावाला थाना क्षेत्र के सावनसेर के जंगल में बड़े पैमाने पर गौकशी किए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने काम्बिंग शुरू कर दी। पुलिस काम्बिंग कर रही थी की गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दो गौ तस्करों को गोली लग गई। जबकि मौके से उनके अन्य तीन साथी फरार होने में कामयाब रहे। सूचना मिलते ही एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फरार हुए बदमाशों की तलाश की, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। पकड़े गए गौ तस्करों के नाम आस मौहम्मद निवासी चांदपुर व निवासी भगवानपुर हरिद्वार बताए हैं।