कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 28 लाख से अधिक का लिया था लोनर्
हरिद्वार। फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन लेकर धोखाधड़ी करने के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। शेष आरोपितो की पुलिस को अभी भी तलाश है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुातबिक 31 जनवरी को अवधेश अग्रवाल, टेरिटरी बिजनेस मैनेजर आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी आशीर्वाद कॉन्प्लेक्स मॉडल कॉलोनी निकट प्रेम नगर आश्रम ने ज्वालापुर कोतवाली पर 06 आरोपितों के विरुद्ध आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी के साथ आपराधिक षड्यंत्र कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से 28 लाख 80 हजार का लोन लेने के संबंध मे ंमुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज होने के बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस टने पूर्व में आरोपित राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा उिया था। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।
इसी क्रम में पुलिस ने एक और आरोपित संदीप पुत्र राजकुमार निवासी प्लॉट नंबर 15 दुर्गा विहार राज कॉलोनी ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मामले में अभी भी सोनिया पत्नी राजकुमार निवासी दुर्गा विहार राज कॉलोनी ज्वालापुर, हरकेश बहादुर पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी कमल विहार अनेकी हेतमपुर थाना सिडकुल हरिद्वार, प्रदीप पाल पुत्र सुमंत पाल व सुमंत पाल पुत्र राम सिंह निवासीगण निवासी मकान नंबर 52 ऋषिकुल विद्यापीठ हरिद्वार अभी फरार बताए हैं।