हरिद्वार। लक्सर के सुल्तानपुर क्षेत्र में बीते दिनों चोरी हुई पिकअप वैन इंजन को पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपी पिकअप के इंजन को चोरी की कार में रखकर बेचने जा रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान पुलिस ने झबरेड़ा तिराहे से आरोपी को शनिवार की रात्रि को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से दूर है।
बता दें कि बीते 25 दिसंबर को लक्सर के सुल्तानपुर में चोरों ने विनोद कुमार की पिकअप वैन चोरी कर ली थी। विनोद ने चोरी की शिकायत पुलिस से की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस पिकअप की तलाश में जुट गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगालना शुरू किया। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में दो युवक पिकअप को लक्सर की ओर ले जाते हुए दिखाई दिए। सुल्तानपुर चैकी प्रभारी ने बताया कि वाहन की तलाश में मंगलौर क्षेत्र में कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पिकअप वैन का इंजन एक कार में डालकर सहारनपुर की ओर से रुड़की बेचने जा रहा है। पुलिस टीम मुस्तैदी दिखाते हुए झबरेड़ा तिराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान वाजिद निवासी चैसाना थाना जनपद शामली के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वो कार भी यमुनानगर हरियाणा से चोरी की गई थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिकअप वैन उन्होंने काटकर बेच दिया है। जबकि, उसके इंजन को वह बेचने ले जा रहे थे। उसका साथी आरोपी भी चैसाना का रहने वाला है। जो फरार चल रहा है। वहीं, पुलिस ने आरोपी वाजिद को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।