हरिद्वार। तीर्थनगरी मेे गौकशी व गौमांस का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को रानीपुर थाना पुलिस ने 80 किलो गौमांस के साथ दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवकों का गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत चालान कर दिया गया है।
मंगलवार रानीपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुलाम फरीद निवासी राजपूर ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम गढ़ ईदगाह के पास आम के बाग में गाय काटी गई है और गौ मांस लेकर अपने घर राजपुर आया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी गुलाम फरीद व साहिल को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से करीब 80 किलोग्राम गौ मांस व गोकशी के उपकरण दो लोहे की छुरियां, एक कुल्हाड़ी, बरामद किए।
पकड़े गए आरोपियों गुलाम फरीद पुत्र इरफान (27वर्ष) व साहिल पुत्र इमरान (21 वर्ष) निवासी राजपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम की धारा 3/5/11 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया है।