हरिद्वार। एसआईटी ने सोमवार को छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए तीन सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को गिरफ्ता कर लिया है। अधिकारियों की गिरफ्तार से पूर्व एसआईटी ने लंबी पूछताछ की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विनोद नैथानी, सोमप्रकाश और मुनीष त्यागी है। तीनों आरोपी घोटाले में शामिल बताए गए है।
बता दें कि एससी/एसटी छात्रों के नाम पर करोड़ों की कालेज संचालकों ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर घोटाला किया था। मामला प्रकाश में आने के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच शुरू की गई। घोटाले की जांच कर रहे एसआईटी चीफ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सोम प्रकाश पुत्र फग्गन सिंह निवासी पीठ विहार, गणेशपुर रूडकी हरिद्वार, मुनीश कुमार त्यागी पुत्र सगवा निवासी मौहल्ला विनीत नगर गली नं 03 निकट महिपाल वकील की कोठी पनियाला रोड़ थाना गंगनहर हरिद्वार, विनोद कुमार नैथानी पुत्र स्व. रमेश चन्द्र नैथानी निवासी 188/6 डोभालवाला देहरादून को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक आयुष अग्रवाल, उपनिरीक्षक कमल कुमार लुण्ठी, उपनिरीक्षक भानू पंवार सिंह, उपनिरीक्षक मदन मोहन भट्ट व आरएस खोलिया शामिल थे।