देहरादून। वर्ष 2016 के जिस बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन ने उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल ला दिया था, 7 वर्ष बीत जाने के बाद अब उसी मामले का जिन्न एक बाहर फिर से बोतल से बाहर आता नजर आ रहा है। सीबीआई कोर्ट ने पूर्व सीएम हरीश रावत सहित कई नेताओं को नोटिस भेजा है।
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को सीबीआई कोर्ट ने नोटिस भेजा है।बताया जा रहा है कि नोटिस बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन 2016 प्रकरण में जारी किया गया है। जिससे प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
नोटिस पर क्या बोले हरीश रावत
नोटिस जारी होने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, स्टिंग से जुड़े सीबीआई मामले में पूर्व मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत क्या कह रहे हैं, उन्हें नहीं मालूम, लेकिन इतना जरूर है, हमारे घर में ही चोरी हुई और आरोपी भी हमें ही बनाया जा रहा है। ये सब सत्ता का खेल है। कहा, सीबीआई कोर्ट से नोटिस मिलने पर कानून का पालन किया जाएगा। दल बदल भी हमारे यहां हुआ और जिसे इससे लाभ मिला, उसके खिलाफ कुछ नहीं हुआ।