उत्तराखंड अपडेट।
एचएनबी युनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद द्वारा डीएवी कॉलेज सहित दस अशासकीय महाविघालयों की संबद्धता समाप्ति के निर्णय पर हाईकोर्ट ने तत्कालिक रोक लगा दी है।
बता दें कि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद में 20 जून को हुई शिक्षा मंत्रालय राज्य सरकार व यूजीसी की संयुक्त बैठक में इन कालेजों की संबद्धता को अगले साल से समाप्त करने का निर्णय लिया था। विश्वविघालय के इस निर्णय पर महाविघालयों द्वारा विरोध जताया गया। इन महाविघालयों का कहना था कि वर्ष 2009 में गढ़वाल विश्वविघालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिला था। उस समय जो एक्ट लागू हुआ था उसमें प्रावधान किया गया था कि जो कालेज विश्वविद्यालय से संबद्ध है, उनका स्टेटस वैसा ही रहेगा इसलिए इस एक्ट के तहत उन्हें असंबद्ध नहीं किया जाना चाहिए।
जिसकी वजह से हजारों बच्चों के भविष्य पर भी खतरा उतपन्न हो गया है। याचिका में यह भी कहा गया है। कि विश्वविद्यालय ने बिना किसी कालेज का पक्ष सुने और न ही नियमावली का अवलोकन किये उनकी संवद्धता समाप्त कर दी। इसलिए इस आदेश पर रोक लगाई जाय।