हरिद्वार हाइवे पर मंगलवार की अल सुबह ट्रक और इनोवा कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इस सड़क हादसे में तीन यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो यात्री गंभीर रुप से जख्मी बताये गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल अमरजीत सिंह ने शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के यात्रियों से भरी पीबी 08 सीके-9980 इनोवा दिल्ली से हरिद्वार की ओर आ रही थी। जैसे ही कार बेलड़ा गांव के निकट पहुंची, तभी सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन कार सवार यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो गंभीर रुप से जख्मी बताये गए हैं। हादसे के बाद घटना पर ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को बमुश्किल कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते हो कोतवाल अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों व घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गयी है, जल्द ही यात्रियों की शिनाख्त कर उनके पोस्टमार्टम कराकर शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इस हादसे से गांव के निकट रहने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है।